हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने पंचकूला में नगर निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
- Submitted By: Haryana News 24 --
- Edited By: Tara Thakur --
- Friday, 05 Jul, 2024
पंचकूला। हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने आज पंचकूला में नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और इस बैठक में वेंडर जॉन के ठेकेदार द्वारा सर्विस चार्ज के नाम पर पैसे लेने और अधिकारी द्वारा 35 लाख रुपए निगम में जमा न करवाने के चलते एक अधिकारी राजेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए वहीं इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में एक सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे शहरी निकाय मंत्री ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा अधिकारी एसी छोड़कर फील्ड में बाहर आए और सड़क व अन्य निर्माण कार्य के समय में अधिकारी मौके पर मौजूद होने चाहिए अगर किसी नागरिक के द्वारा शिकायत की गई की अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मंत्री सुभाष सुधा आज एक्शन मोड में नजर आए ।शहरी निकाय मंत्री ने आज नगर निगम पंचकूला के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और शहर में हुए विकास कार्यों और लंबित पड़े कार्यो की समीक्षा की । इस अवसर पर वेंडिंग जोन में प्रति व्यक्ति से पैसे लेकर निगम में ना जमा करवाने वाले ठेकेदार और अधिकारी के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आए निकाय मंत्री, उन्होंने इस में शामिल नगर निगम के अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए वहीं उन्होंने कहा है कि अगर निगम का 35 लाख रुपए जमा नहीं करवाया जाता तो मामला भी दर्ज करवाया जाएगा। नगर निगम पंचकूला द्वारा प्रत्येक वेंडर से₹700 और ठेकेदार द्वारा ₹1200 मेंटेनेंस और सुविधाओं के नाम पर लिए जा रहे थे लेकिन वेंडिंग जोन वाले लोगों को सुविधा नहीं दी जा रही थी जिसके बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस पर एक्शन लेते हुए नगर निगम के अधिकारी राजेंद्र को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं वही यह भी कहा है कि ठेकेदार द्वारा पैसे नहीं जमा करवाया जाए गए तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 की एक सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने कहा अधिकारियों के लापरवाही के चलते इंडस्ट्री वालों का काफी नुकसान हुआ है और इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनके द्वारा तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया जाना था लेकिन समय मांगे जाने पर उन्हें 10 दिन का समय दिया गया है, अगर 10 दिन के अंदर अंदर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अभी भी अगर अधिकारी यहां खड़े होकर सड़क का कार्य नहीं करवाएंगे तो अधिकारी अपने घर चले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने आज एक नगर निगम के अधिकारी राजेंद्र को भी सस्पेंड किया है उसके द्वारा एक टेंडर दिया गया था और इसमें₹2000 विंटर वालों से लिया जा रहा था जिसमें से ₹700 नगर निगम में जमा करवाया जाना था और बाकी पैसा ठेकेदार सुविधाओं और मेंटेनेंस के नाम पर ले रहा था और 35 लख रुपए अभी जमा नहीं करवाया गया और इस मामले में अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है उन्होंने कहा कि अगर पैसा जमा करवाया जाता है तो ठीक है अन्यथा मामला दर्ज करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दौर वह पूरे हरियाणा में कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने गुड़गांव में भी चेकिंग की और एक क्रिया और एक एसडीओ को सस्पेंड किया और उन्होंने कहा कि ऐसी छोड़कर अधिकारी फील्ड में आए और फील्ड में काम करें अगर सड़क बनते समय अधिकारी नहीं आता तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 100% एक्शन होगा।